नए भारत और नए जम्मू कश्मीर के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मैं मंदिरों के शहर जम्मू में हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। माननीय प्रधानमंत्री जी, आपने 5 अगस्त 2019 को सात दशकों की पीड़ा, अन्याय, अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार से जम्मू कश्मीर को मुक्त कर इसे सामाजिक-आर्थिक विकास के नए रोल मॉडल के रूप में विकसित किया है।अप्रैल 2022 में सांबा में कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था।आज ऐतिहासिक 32,247 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा होगा।आने वाले चार महीनों में 20,000 करोड़ रुपये की अन्य योजनाएं पूरी की जाएंगी। मार्च 2025 तक लगभग 60,000 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाएं पूरी करके आम नागरिकों के कल्याण एवं विकास के लिए समर्पित की जाएंगी।जम्मू कश्मीर में चहुंओर व्यापक बदलाव, कोने-कोने में विकास की हलचलमाननीय प्रधानमंत्री जी केवैभवशाली जम्मू कश्मीर के निर्माण की प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
- मात्र पाँच वर्षों के भीतर माननीय प्रधानमंत्री जी ने जम्मू कश्मीर में सामाजिक न्याय, समता और समावेशी विकास सुनिश्चित किया है। पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर, वेस्ट पाकिस्तान के शरणार्थियों को दशकों बाद सामाजिक न्याय मिला है और अब जमीन-जायदाद पर उनका मालिकाना हक सुनिश्चित किया जा रहा है। दलित, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं तथा समाज के अन्य कमजोर वर्गों को माननीय प्रधानमंत्री जी ने सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से सशक्त बनाया है और अगर आंकड़ों को देखा जाए तो करीब सवा करोड़ वंचितों को विकास की मुख्यधारा में लाया गया है।इतिहास में पहली बार पंचायतों, अर्बन लोकल बॉडीज में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सीटों का आरक्षण प्रदान किया गया है और समय पर पंचायतों एवं अर्बन लोकल बॉडीज का चुनाव सुनिश्चित किया जाएगा। नारी शक्ति के लिए 33% सीटें आरक्षित की गई हैं। पहाड़ी, पदारी, कोली और गड्डा ब्राह्मणों को अनुसूचित जनजाति आरक्षण प्रदान किया गया है। मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। साथ ही गुज्जर, बकरवाल, गद्दी, सिप्पी व अन्य जनजातियों के हितों की रक्षा की गई है और उन्हें पहले जितना ही आरक्षण सुनिश्चित करके सामाजिक समरसता का आदर्श माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रस्तुत किया है।
- विकसित भारत संकल्प यात्रा में 42 लाख नागरिकों की भागीदारी ने यह सुनिश्चित किया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी की गारंटी वाली गाड़ी हर एक परिवार तक सभी योजनाओं का लाभ लेकर पहुंचे। इस जन-आंदोलन में जम्मू कश्मीर देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल है। साथ ही “आजादीकेअमृतमहोत्सव”, “हरघरतिरंगा”, “मेरीमाटीमेरादेश” जन अभियानों में जम्मू कश्मीर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर अमृतकाल में स्वर्णयुग की तरफ कदम बढ़ा रहा है।
- माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इंडस्ट्रियलाइजेशन ने जम्मू कश्मीर की तस्वीर बदल दी है। अब तक कुल 90,182 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। 14,000करोड़ रुपये से अधिक का औद्योगिक निवेश या तो जमीन पर रियलाइज हुआ है या उससे जुड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है जिन्हें तीव्र गति से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 46 नए इंडस्ट्रियल एस्टेट विकसित किए जा रहे हैं।
- माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के नौजवानों की आकांक्षाएं राष्ट्र की आकांक्षाओं से जुड़ी हैं। 2021-22 से लेकर जनवरी 2024 तक 8 लाख 34 हजार युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। सरकारी नौकरियों में योग्यता के आधार पर34,000 से अधिक पदों पर भर्तियाँ की गई हैं तथा 12,000 अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।अभी कल ही यानि 19 तारीख को जम्मू कश्मीर पुलिस में 4000 से अधिक रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दी गई है।87,000 से ज्यादा सेल्फ-हेल्प-ग्रुप से जुड़कर 8 लाख से अधिक महिलायें इंटरप्रेन्योर्स बनी है।
- माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में प्रोजेक्ट्स कंप्लीट करने की रफ्तार पहले की तुलना में दस गुना बढ़ गई है। पिछले वित्त वर्ष में 92,000 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पूरे किए गए थे और इस वित्त वर्ष में एक लाख से अधिक प्रोजेक्ट्स पूरे किए जाएंगे।
- 2019 के पहले जम्मू कश्मीर में सिर्फ 40 ई-सर्विसेस उपलब्ध थी लेकिन आज 1100 से अधिक पब्लिक सर्विसेस आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
- जम्मू कश्मीर के किसान भाईआज मासिक कमाई के मामले में पूरे देश में पाँचवे स्थान पर हैं। 5013 करोड़ रुपये की लागत से होलिस्टिक एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 29 प्रोजेक्ट्स इम्प्लीमेंट किए जा रहे हैं जिससे 13 lakh families में आमूल-चूल परिवर्तन आएगा।
- सम्पूर्ण विश्व इस बात का साक्षी है कि जम्मू कश्मीर में पिछले पाँच वर्षों मेंमाननीय प्रधानमंत्री जी ने हर एक नागरिक को अपनी मर्जी से जीने का हक प्रदान किया है। आतंक की घटनाओं में 75% की कमी आई है। लोकल रिक्रूटमेंट समाप्त हो गया है। हड़ताल का कैलेंडर बंद हो गया है। प्रशासन अब शिक्षा व रोजगार का कैलेंडर प्रकाशित कर रहा है। स्टोनपेल्टिंगअबइतिहासकीबातहोगईहै।बाजार, स्कूलपूरे साल खुले रहते हैं। कश्मीर घाटी में आम आदमी नाइट लाइफ का लुत्फ उठा रहा है। जिन जिलों में पहले शाम होते ही भय पसरा रहता था वहाँ अब देर रात तक सिनेमा हाल और रेस्टोरेंट चल रहे हैं। जम्मू एवं श्रीनगर शहर को अर्बन ट्रांसफार्मेशन के नए मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।
- माननीय प्रधानमंत्री जी, सदियों पूर्व भारत के मुकुट मणि जम्मू कश्मीर को ज्ञान का केंद्र माना जाता था। आपने उस प्राचीन गौरव को पुनर्स्थापित किया है। दो-दो AIIMS,IIM,IIT,NIFT,IIMC जैसे प्रीमियर इन्स्टीट्यूशन्स,इंडस्ट्रीज 4.0 टेक्नोलॉजी स्किलिंग के सेंटर्स, इनोवेशन, इन्वेन्शन के इकोसिस्टम ने जम्मू कश्मीर के एजुकेशन सेक्टर को नया सामर्थ्य प्रदान करते हुए युवा वर्ग को एम्पावर किया है। This city of Temple has become the only region where there are AIIMS, IIT, IIM, Central Universities.
- 10.स्वास्थ्य पैरामीटर्स पर आज जम्मू कश्मीर देश के अग्रणी राज्यों के समकक्ष खड़ा है।
- 11.आध्यात्मिक नगरी जम्मू को अब देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में रूप में जाना जाता है। दशकों बाद जम्मू संभाग के पोटेन्शियल का दोहन हुआ है और सभी 10 जिले विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। आने वाले दिनों में कठुआ, जम्मू, सांबा, रियासी, ऊधमपुरदेश के अन्य औद्योगिक शहरों के समकक्ष खड़े होंगे, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।
माननीय प्रधानमंत्री जी, आपने एक ऐसे जम्मू कश्मीर का निर्माण किया है जो बहुत अल्प समय में नया सामर्थ्य अर्जित करके विकसित भारत में अपना पूर्ण योगदान देने को तत्पर है। व्यापार, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, कला, संस्कृति तथा खेल के क्षेत्र में नित-नई उपलब्धियां हासिल कर रहा जम्मू कश्मीर शांति, समृद्धि के शिखर की ओर बढ़ रहा है। यह आपके सपनों का जम्मू कश्मीर है। यह आपके संकल्पों का जम्मू कश्मीर है। मैंइस नए जम्मू कश्मीर के निर्माण के लिएसभी नागरिकों की तरफ से आपके प्रतिहृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ।